सीबीआई विवाद / आलोक वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज हो सकती है सुनवाई, छुट्टी पर भेजने का किया था विरोध
वर्मा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर जांच रिपोर्ट पेश कर चुका है केंद्रीय सतर्कता आयोग आयोग की जांच रिपोर्ट पर वर्मा ने भी अपना जवाब कोर्ट में दाखिल किया था स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर घूस लेने का आरोप, अस्थाना ने वर्मा पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था केंद्र ने 23 अक्टूबर को वर्मा और अस्थाना को जांच पूरी होने तक छुट्टी पर भेजा था नई दिल्ली. सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की ओर से उन्हें छुट्टी पर भेजे जाने के सरकार के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई कर सकता है। भ्रष्टाचार के आरोपों पर केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की जांच के बाद सीलबंद लिफाफे में वर्मा ने अपना जवाब कोर्ट में पेश किया था। अदालत वर्मा के जवाब पर भी विचार कर सकती है। वर्मा के अलावा सीबीआई के कार्यकारी निदेशक एम नागेश्वर राव ने भी 23 से 26 अक्टूबर के बीच लिए गए फैसलों पर बंद लिफाफे में अदालत में अपना जवाब दाखिल किया था। ये भी पढ़ें व्हिसलब्लोअर का दावा- केंद्रीय मंत्री हरिभाई ने 2 करोड़ की घूस ली; डोभाल पर भी सीबीआई में दखलंदाजी के आरोप वर्मा की याचिका के अलावा सुप्रीम कोर्ट एन