Posts

Showing posts from November, 2018

सीबीआई विवाद / आलोक वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज हो सकती है सुनवाई, छुट्टी पर भेजने का किया था विरोध

Image
वर्मा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर जांच रिपोर्ट पेश कर चुका है केंद्रीय सतर्कता आयोग आयोग की जांच रिपोर्ट पर वर्मा ने भी अपना जवाब कोर्ट में दाखिल किया था स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर घूस लेने का आरोप, अस्थाना ने वर्मा पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था केंद्र ने 23 अक्टूबर को वर्मा और अस्थाना को जांच पूरी होने तक छुट्टी पर भेजा था नई दिल्ली.  सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की ओर से उन्हें छुट्टी पर भेजे जाने के सरकार के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई कर सकता है। भ्रष्टाचार के आरोपों पर केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की जांच के बाद सीलबंद लिफाफे में वर्मा ने अपना जवाब कोर्ट में पेश किया था। अदालत वर्मा के जवाब पर भी विचार कर सकती है। वर्मा के अलावा सीबीआई के कार्यकारी निदेशक एम नागेश्वर राव ने भी 23 से 26 अक्टूबर के बीच लिए गए फैसलों पर बंद लिफाफे में अदालत में अपना जवाब दाखिल किया था।  ये भी पढ़ें व्हिसलब्लोअर का दावा- केंद्रीय मंत्री हरिभाई ने 2 करोड़ की घूस ली; डोभाल पर भी सीबीआई में दखलंदाजी के आरोप   वर्मा की याचिका के अलावा सुप्रीम कोर्ट एन

राजस्थान / अयोध्या मामले की सुनवाई करने वाले जज को महाभियोग से डराती है कांग्रेस: मोदी

Image
अलवर.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अलवर के विजय नगर मैदान में राज्य की पहली चुनावी सभा की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का कोई जज जब अयोध्या जैसे गंभीर मुद्दे पर न्याय दिलाने की दिशा में आगे बढ़ता है तो कांग्रेस जजों के खिलाफ महाभियोग लाकर उन्हें डराती-धमकाती है।  ये भी पढ़ें प्रधानमंत्री बोले- चार पीढ़ी नामदारों की और चार साल चाय वाले के, आओ हो जाए मुकाबला मोदी ने कहा कि जब अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। कांग्रेस के नेता और राज्यसभा के सदस्य ने कहा कि 2019 तक केस मत चलाओ क्योंकि 2019 में चुनाव हैं। देश के न्यायतंत्र को इस प्रकार राजनीति में घसीटना उचित है क्या? यह भी कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव में मुद्दा नहीं है। उनके नेता कभी मेरी मां को गाली देते हैं, कभी मेरी जाति को लेकर सवाल पूछते हैं। पूरा देश यह जान गया है कि ये सब नामदार (राहुल गांधी) के कहने पर हो रहा है। 'नफरत का भाव कांग्रेस की रगों में' मोदी ने यह भी कहा, "कांग्रेस जातिवाद का जहर फैलाने से बाज नहीं आ रही। दलितों और पिछड़ों के प्रति नफरत का भाव का

चुनाव / भाजपा-कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में 23%, राजस्थान में 24% सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट दिए

Image
राजस्थान में भाजपा ने 23, कांग्रेस ने 26 महिला प्रत्याशी उतारे  मध्यप्रदेश में भाजपा से 25, कांग्रेस से 28 महिला उम्मीदवार 2013 में भाजपा की मध्यप्रदेश में 78% और राजस्थान में 86% महिला प्रत्याशी जीती थीं भोपाल/जयपुर.   विधानसभा चुनावों में प्रमुख पार्टियों ने एक बार फिर महिलाओं को टिकट देने में कंजूसी दिखाई है। मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस ने 230 में से 53 यानी 23% सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया है। राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस ने महज 49 यानी 24% सीटों पर महिलाओं को मैदान में उतारा। मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को और राजस्थान 7 दिसंबर को मतदान होगा। दोनों राज्यों में परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।   मध्यप्रदेश में भाजपा ने 25 यानी करीब 11% और कांग्रेस ने 28 यानी 12% महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है। दोनों दलों ने महिला विंग की प्रमुखों को भी जिताऊ नहीं माना। राज्य में इस बार कुल 385 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं। 2013 में भाजपा ने 28 महिलाओं को टिकट दिया था। इनमें से 22 यानी 78% विधायक बनीं। कांग्रेस ने 23 को टिकट दिया और छह यानी 26% जीतीं।  राजस्थान में भाजपा ने 23 और कांग्रेस न

कमबैक / सुनील ग्रोवर के नए शो की शूटिंग से सामने आए फोटोज, कुणाल खेमू भी कर रहे टीवी डेब्यू

Image
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा के बिना ही अपना नया शो लेकर आ रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील कानपुर वाले खुराना नाम का शो ला रहे हैं जो कि जीजा-साली कॉन्सेप्‍ट पर बेस्ड है। इस शो में सुनील जीजा के रोल में हैं वहीं उनकी 6 सालियां भी हैं। शो की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और इसकी कुछ ऑन लोकेशन फोटोज सामने आई हैं। फोटोज में सुनील चारपाई पर लेटे हैं तो सालियों में उन्हें चारों तरफ से घेरा हुआ है। शो में सुनील के को-स्टार्स कुणाल खेमू, अली असगर, उपासना सिंह, अदा खान और सुगंधा मिश्रा हैं। जी हां, सुनील के शो से सैफ के बहनोई कुणाल टीवी डेब्यू कर रहे हैं। साथ ही सुनील को कपिल के पुराने को-स्टार्स अली, उपासना और सुगंधा का भी साथ मिला है।  शाहरुख खान बनेंगे सुनील के पहले गेस्ट:  सुनील का ये शो एक मिनी सीरीज होगा और इससे उनके कई कॉमेडियन्स को-स्टार कमबैक कर रहे हैं। शो के पहले मेहमान शाहरुख खान बनेंगे। शाहरुख यहां अपनी अपकमिंग फिल्म जीरो का प्रमोशन करने पहुंचेंगे। ऐसे में सुनील शो में शाहरुख के फिल्मी कैरेक्टर बऊआ सिंह की एक्टिंग करते दिखेंगे। चैनल ने अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ को

अमृतसर / आईएसआई की पनाह में बैठे खालिस्तानी आतंकी हैं बम कांड के सरगना, मकसद-दहशत फैलाना

Image
आतंकी हरमीत सिंह पीएचडी और जाकिर मूसा पर शक, कश्मीरी आतंकियों से भी मदद ली जा रही आंतकियों को हथियार, पैसा सब कुछ मुहैया करवा रही आईएसआई सुराग देने वाले को मिलेगा 50 लाख रुपए का इनाम, मुख्यमंत्री का ऐलान अमृतसर/जालंधर/बठिंडा.    राजासांसी के पास गांव अदलीवाल स्थित निरंकारी भवन बम कांड के पीछे पाकिस्तान में आईएसआई की शरण लिए हुए खालिस्तानी आतंकियों का हाथ होना बताया जा रहा है। इनमें आतंकी हरमीत सिंह पीएचडी का नाम भी शामिल है। करीब 40 साल का हरमीत ऐसा खालिस्तानी आतंकी है, जो राज्य में फिर आंतक फैलाने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्र बताते हैं कि आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू की मौत के बाद आईएसआई ने हरमीत को जिम्मेदारी सौंपी है कि वह राज्य में माहौल खराब करने के लिए अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करे। हरमीत भी अमृतसर के छेहर्टा का मूल निवासी है। खालिस्तान लहर से जुड़े युवा हरमीत के साथ हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस दिशा में जांच कर रही हैं।  कश्मीर पैटर्न पर किया गया गया हमला  डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने आतंकी हमले की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि कश्मीर में भी इसी तरह

कश्मीर / फेसबुक के जरिए युवाओं को आतंकवाद के लिए उकसाने के आरोप में महिला गिरफ्तार

Image
बांदीपोरा की रहने वाली महिला पर काफी वक्त से थी सुरक्षा एजेंसियों की नजर दो युवाओं को हथियार और दूसरे सामान मुहैया कराए श्रीनगर.   जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने फेसबुक के जरिए युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को एक महिला को गिरफ्तार किया। सुरक्षा एजेंसियों ने काफी वक्त से महिला के फेसबुक अकाउंट पर नजर रखी थी। पुलिस के मुताबिक, महिला की पहचान शाजिया के तौर पर हुई। 30 साल की शाजिया दो बच्चों की मां है और बांदीपोरा की रहने वाली है। महिला फेसबुक से युवाओं को जिहाद के नाम पर हथियार उठाने के लिए उकसाती थी। यह इस तरह का पहला मामला है।  आतंकियों को सूचना भी दे रही थी महिला महिला ने पूछताछ में बताया कि उसने अभी तक दो युवाओं को हथियार और अन्य साम्रगी दी है। इनमें से एक गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने सुरक्षाबलों के अफसरों से वादा किया था कि वह आतंकियों के बारे में जानकारी देगी, लेकिन वह आतंकियों को सूचना देती थी। इससे पहले पुलिस ने श्रीनगर से 28 साल महिला आशिया जान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 ग्रेनेड बरामद किए थे।

अमेरिका / नाबालिग ने तेलंगाना के रहने वाले 61 साल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की

Image
सुनील एडला इसी महीने मां का 95वां जन्मदिन मनाने भारत आने वाले थे आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग होने की वजह से नाम का खुलासा नहीं किया गया न्यूयॉर्क.  अमेरिका के न्यूजर्सी में 16 साल के एक लड़के ने 61 साल के भारतीय की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक सुनील एडला तेलंगाना के रहने वाले थे। उन्हें इसी महीने मां का 95वां जन्मदिन और परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के लिए भारत आना था।  न्यूज एजेंसी ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि सुनील को वेंट्नोर शहर में उनके घर के बाहर गुरुवार रात करीब आठ बजे (स्थानीय समयानुसार) गोली मारी गई। उस वक्त वे नाइट शिफ्ट करने ऑफिस जा रहे थे। वे अटलांटिक काउंटी में 30 साल से रह रहे थे और अटलांटिक शहर के हॉस्पिटेलिटी उद्योग में काम करते थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सुनील को कई गोलियां मारी गईं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार को गिरफ्तार किया गया आरोपी अटलांटिक काउंटी के प्रॉसिक्युटर डीजी टाइनर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को शनिवार को एग हार्बर शहर से गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, नाबालिग होने की वजह से उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया।

न्यूजीलैंड / टेस्टिकल कैंसर का पता लगाने के लिए बनी दुनिया की पहली रोबोटिक मशीन

Image
यह मशीन टेलीफोन बूथ की तरह नजर आती है, इसे देशभर में लगाया जाएगा अगर शुरुआती दौर में पता लग जाए तो टेस्टिकल कैंसर के 90% केस सुधर जाते हैं यूरोपीय पुरुषों में ज्यादा होती है यह बीमारी वेलिंगटन.   न्यूजीलैंड में अंडकोष (टेस्टिकल) कैंसर का पता लगाने के लिए एक मशीन लॉन्च की गई है। टेस्टीमेटिक मशीन को बूथ की तरह स्थापित किया जाएगा। लिहाजा अंडकोष कैंसर का पता करने के लिए पुरुषों को डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं होगी। अंडकोष कैंसर सामान्य रूप से 15 से 45 साल के उम्र वाले पुरुषों को होता है। ऑकलैंड के एक्सपो बिग बॉय टॉयज में टेस्टिमेटिक का प्रदर्शन किया गया। इसे दुनिया में टेस्टिकल कैंसर का पता लगाने वाली पहली मशीन बताया जा रहा है। बूथ की तरह लगाई जाएंगी मशीन को बनाने का मकसद लोगों में टेस्टिकल कैंसर को लेकर जागरूकता पैदा करना है। टेस्टिमेटिक मशीनें बूथ की तरह लगाई जाएंगी। व्यक्ति कहीं भी खड़े होकर जांच कर सके, इसके लिए इसमें पर्दे लगाए गए हैं। पीड़ित व्यक्ति के टेस्टिकल्स चेक करने के लिए एक आर्टिफिशियल हाथ लगाया है। इसमें पीड़ित व्यक्ति को कोई दर्द भी नहीं होगा। सामान्य रूप

/ राफेल सौदे में मोदी चाहते थे बदलाव ताकि इसे अंबानी की कंपनी को दिया जाए: प्रशांत भूषण

Image
प्रशांत भूषण, अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा की याचिका पर सुनवाई, राफेल डील की जांच की मांग राफेल डील में अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस को ऑफसेट पार्टनर बनाने पर सवाल केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट अौर याचिकाकर्ताओं को सोमवार को सौंपे थे राफेल सौदे के दस्तावेज दिल्ली.  राफेल एयरक्राफ्ट सौदे को लेकर केंद्र सरकार की ओर से सौंपे गए ब्योरे पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो रही है। शीर्ष अदालत आज तय कर सकता है कि इस मामले की जांच हो या नहीं। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण ने अपनी दलील में कहा- राफेल डील में बदलाव किया गया क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते थे कि इसे अंबानी की कंपनी को दिया जाए। ये भी पढ़ें दैसो के सीईओ का राहुल को जवाब- रिलायंस डिफेंस को हमने खुद चुना था याचिकाकर्ता के वकील एमएल शर्मा ने कोर्ट से कहा कि सरकार की ओर से अदालत में पेश की गई रिपोर्ट से खुलासा होता है कि यह एक गंभीर घोटाला है। उन्होंने इस यह केस पांच जजों की बेंच के पास ट्रांसफर करने की अपील की। तीन जजों की बेंच कर रही सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसके कौल और जस्टिस के

बिग बॉस 12 / जसलीन के केरैक्टर पर दीपक और सुरभि ने उठाए सवाल तो सलमान खान ने लगाई क्लास

Image
बिग बॉस 12 में दिवाली पर सभी कंटेस्टेंट ने जश्न मनाया और घर से आए तोहफे देखकर इमोशनल भी हुए। कंटेस्टेंट के साथ सलमान भी इस खुशी का हिस्सा बने। हालांकि इसी बीच वीकेंड का वॉर में सलमान ने दो कंटेस्टेंट की जमकर खिंचाई भी की। शनिवार रात आने वाले एपिसोड में सलमान खान दीपक ठाकुर और सुरभि राणा को जमकर फटकार लगाते नजर आएंगे। दरअसल, अनूप के घर से बाहर निकलने के बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू घरवालों का शिकार बन रही हैं और आए दिन उन पर आरोप लग रहे हैं। कलर्स ने शनिवार रात आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। इसमें दीपक ठाकुर जसलीन और अनूप के रिश्तों पर सवाल उठाते हुए कहते हैं-ऐसा करने के लिए हिम्मत चाहिए और सामने वाले के पास पैसा भी। यह बता सुन जसलीन भड़क जाती हैं और कहती हैं कि इसने मुझे 'गोल्ड डिगर कहा है। इसके बाद सलमान भी नाराज हो जाते हैं और वो दीपक को जमकर लताड़ लगाते हैं। सलमान कहते हैं- दीपक तुम दिमाग से ठीक हो क्या? ये हक तुमको किसने दिया कि किसी के ऊपर पर्सनल कमेंट करो और सुरभि तुमने भी किसी के कैरेक्टर पर सवाल उठाया है, जो गाली देने से भी बुरा था। सुरभि ने अनूप ज

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान / सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा फिल्म का मजाक, खराब कमेंट्स सुन थिएटर से वापस लौटे डायरेक्टर

Image
दिवाली पर रिलीज हुई आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर मूवी ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है। फिल्म के रिलीज होने से पहले इसका जबरदस्त क्रेज था, लेकिन रिलीज होने के बाद क्रिटिक्स ने भी फिल्म का कुछ खास रिव्यू नहीं दिया है। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने फिल्म का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। कई यूजर तो इसे बोरिंग, वाहियात और फ्लॉप बता रहे हैं। यूजर्स के फनी जोक्स और मीम्स भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। शाहरुख खान की जीरो के पोस्टर को शेयर कर एक यूजर ने आमिर-अमिताभ की फिल्म को ZERO रेटिंग दी है। वहीं, ठग्स...' को 20 मिनट तक देखने के बाद एक ऑडियंस ने आलिया भट्ट की फिल्म राजी का एक वीडियो शेयर कर अपना रिएक्शन दिया, जिसमें आलिया रोती हुई नजर आ रही हैं। दर्शकों ने बताया रेस 3 को बेहतर:  KRK ने ठग्स...' के पब्लिस रिस्पॉन्स को शेयर किया है। इसमें एक यूजर ने लिखा- मूवी का पहला हाफ बेकार है। स्क्रीनप्ले स्लो है। स्टोरी बेकार है। मैं थिएटर में हूं और ट्विटर देख रहा हूं इसका मतलब आप समझ सकते हैं कि फिल्म कैसी है। इससे बेहतर तो रेस-3 थी। सल

रणनीति / 70 देशों को जोड़ेगा चीन का वन बेल्ट-वन रोड प्रोजेक्ट, भारत को घेरने की कोशिश

Image
दुनिया की जीडीपी का एक तिहाई खर्च हो रहा इस प्रोजेक्ट पर सड़क, रेल और समुद्री मार्ग से जुड़ेगा एशिया, अफ्रीका और यूरोप चीन के इस प्रोजेक्ट को अपनी संप्रभुता के खिलाफ मानता है भारत  इंटरनेशनल डेस्क.  राष्ट्रपति शी जिनपिंग की महत्वाकांक्षी परियोजना वन बेल्ट-वन रोड (ओबीओर) भारत के लिए खतरा साबित हो सकती है। इस प्रोजेक्ट के तहत रेल, सड़क और समुद्री मार्ग से एशिया, यूरोप, अफ्रीका के 70 देश जुड़ेंगे, जिनके जरिए भारत को घेरने की कोशिश है। ओबीओर पर चीन 900 अरब डॉलर (करीब 64 लाख करोड़ रुपए) का खर्च कर रहा है। यह रकम दुनिया की कुल जीडीपी की एक तिहाई है। सिल्क रूट का आधुनिक रूप है ओबीओआर 1. दूसरी शताब्दी में चीन ने भारत, फारस (वर्तमान ईरान) और रोमन साम्राज्य को जोड़ने के लिए सिल्क रूट बनाया था। इससे चीनी कारोबारी ऊंट और घोड़ों के माध्यम से रेशम समेत कई चीजों का व्यापार करते थे। अब ओबीओआर को दो हिस्सों में बनाया जा रहा है। पहला- जमीन पर बनने वाला सिल्क रोड है, जिसे सिल्क रोड इकोनॉमिक बेल्ट (एसआरईबी) कहा जाता है। दूसरा- मैरीटाइम सिल्क रोड (एमएसआर) है, जो समुद्र से होकर गुजरेगा।

पीएनबी घोटाला / ईडी ने नीरव की दुबई स्थित 11 संपत्तियां जब्त कीं, इनकी कीमत 56 करोड़ रुपए

Image
मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ईडी ने नीरव की संपत्तियां जब्त करने के निर्देश दिए पिछले महीने नीरव और उसके परिजनों की 637 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई नई दिल्ली.  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को हीरा कारोबारी नीरव मोदी की दुबई स्थित 11 संपत्तियां जब्त कीं। इनकी कीमत 56 करोड़ रुपए है। ईडी ने 13500 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले में ये कार्रवाई की है। ईडी ने कहा कि ये संपत्तियां नीरव और उसकी ग्रुप कंपनी फायरस्टार डायमंड एफजेडई के नाम पर थीं। मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ईडी ने संपत्तियां जब्त करने के निर्देश जारी किए थे। पिछले महीने एजेंसी ने नीरव और उसके परिजनों की 637 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी। इसमें न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क स्थित दो अपार्टमेंट भी शामिल थे। मुंबई की अदालत देगी रिक्वेस्ट लेटर सूत्रों के मुताबिक, ईडी जल्द ही दुबई स्थित अधिकारियों से इन संपत्तियों को जब्त करने की कानूनी प्रक्रिया पूरी करेगी। इसके लिए ईडी को मंुबई अदालत से रिक्वेस्ट लेटर मिलेंगे। ग्लोबल लीगल को ऑपरेशन का हिस्सा होने के नाते भारत ये पत्र जारी मिलने के बाद किसी आरोपी की विदेश स्थित स

हरियाणा / खुला बारूद कूटते वक्त जोरदार धमाका, 5 बच्चे बुरी तरह जख्मी

Image
करनाल की शिव कॉलोनी में हुआ हादसा, दीपावली के लिए बाजार से पोटैशियम लाकर कूट रहे थे बच्चे 2 बच्चों की हालत गंभीर होने के चलते चंडीगढ़ पीजीआई किया रेफर करनाल.  शिव कॉलोनी में दीपावली के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मार्केट से खुला बारूद (पोटैशियम) लाकर 5 बच्चे मकान की छत पर कूट रहे थे। इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ और पांचों बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए। 1 बच्चे की अंगुलियां कटकर अलग हो गईं हैं। वहीं एक का पैर बुरी तरह जख्मी है। बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रेफर किया गया है। अन्य तीन का इलाज करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। लोहे की रॉड में बारूद रखकर फोड़ते हैं बच्चे 1. बच्चे एक लोहे की रॉड में खुला बारूद (पोटैशियम) रखकर बजाते हैं। पांचों बच्चे बाजार से खुला बारूद (पोटैशियम) खरीदकर लाए थे। वे इसे लोहे के मामदस्ते में कूट रहे थे, तभी अचानक से जोरदार धमाका हो गया। पांचों बच्चे कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बुरी तरह जख्मी हो गए।   2. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाके की फ्रिक्वेंसी अधिक थी, उन्होंने आज से पहले कभी इस तरह का धमाका नहीं

क्रिकेट / पहला टी-20: भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया, रोहित की कप्तानी में लगातार 5वीं जीत

Image
वेस्टइंडीज ने पहले 109 रन बनाए, भारत 17.5 ओवर में जीता मैच  दिनेश कार्तिक ने 31 रन बनाए, कुलदीप ने 3 विकेट लिए सीरीज में भारत 1-0 से आगे, दूसरा मुकाबला 6 नवंबर को लखनऊ में  डेस्क.  भारत ने तीन टी-20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार पांचवां टी-20 मुकाबला जीत लिया। पिछली बार श्रीलंका ने इसी साल मार्च में भारत को हराया था। उसके बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश को तीन और श्रीलंका को एक मैच में हराया। ये भी पढ़ें भारत नौ विकेट से जीता, वेस्टइंडीज को लगातार आठवीं सीरीज में हराया   कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 109 रन बनाए। फैबियन एलन ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। यह उनका डेब्यू टी-20 है। कुलदीप यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। भारतीय टीम ने 17.5 ओवर में पांच विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। दिनेश कार्तिक 31 और क्रुणाल पंड्या 21 रन बनाकर नॉट आउट रहे। तीन ओवर के अंदर भारत के ओपनर्स आउट लक्ष्य का पीछा करने उतरी