क्रिकेट / पहला टी-20: भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया, रोहित की कप्तानी में लगातार 5वीं जीत

  • वेस्टइंडीज ने पहले 109 रन बनाए, भारत 17.5 ओवर में जीता मैच 
  • दिनेश कार्तिक ने 31 रन बनाए, कुलदीप ने 3 विकेट लिए
  • सीरीज में भारत 1-0 से आगे, दूसरा मुकाबला 6 नवंबर को लखनऊ में
  •  डेस्क. भारत ने तीन टी-20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार पांचवां टी-20 मुकाबला जीत लिया। पिछली बार श्रीलंका ने इसी साल मार्च में भारत को हराया था। उसके बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश को तीन और श्रीलंका को एक मैच में हराया।

    कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 109 रन बनाए। फैबियन एलन ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। यह उनका डेब्यू टी-20 है। कुलदीप यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। भारतीय टीम ने 17.5 ओवर में पांच विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। दिनेश कार्तिक 31 और क्रुणाल पंड्या 21 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

    तीन ओवर के अंदर भारत के ओपनर्स आउट
    लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर रोहित शर्मा छह रन बनाकर पहले ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। उन्हें ओशाने थॉमस ने विकेटकीपर रामदीन के हाथों कैच आउट कराया। थॉमस ने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर शिखर धवन को बोल्ड कर दिया। धवन आठ गेंद में तीन रन ही बना सके।

    ऋषभ पंत और राहुल भी नहीं चले
    छठे ओवर की चौथी गेंद पर ब्रैथवेट ने ऋषभ पंत (1) को पवेलियन भेज दिया। पंत ने अपनी पारी में चार गेंदों का सामना किया। उनके बाद ब्रैथवेट ने लोकेश राहुल को भी आउट किया। राहुल ने 22 गेंद पर दो चौके की मदद से 16 रन बनाए। इसके बाद मनीष पांडेय और कार्तिक ने पांचवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। मनीष 19 रन बनाकर पिएरे की गेंद पर आउट हुए।

    ऋषभ पंत और राहुल भी नहीं चले
    छठे ओवर की चौथी गेंद पर ब्रैथवेट ने ऋषभ पंत (1) को पवेलियन भेज दिया। पंत ने अपनी पारी में चार गेंदों का सामना किया। उनके बाद ब्रैथवेट ने लोकेश राहुल को भी आउट किया। राहुल ने 22 गेंद पर दो चौके की मदद से 16 रन बनाए। इसके बाद मनीष पांडेय और कार्तिक ने पांचवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। मनीष 19 रन बनाकर पिएरे की गेंद पर आउट हुए।

    पावरप्ले में वेस्टइंडीज के तीन विकेट गिरे
    उमेश यादव ने भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की। उन्होंने अपने पहले ओवर में आठ रन दिए। पारी के तीसरे और अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर उमेश ने रामदीन को आउट कर दिया। रामदीन दो रन बनाकर कार्तिक को कैच थमा बैठे। चौथे ओवर में शाई होप (14 रन) को राहुल ने रन आउट कर दिया। उनके बाद बुमराह ने शिमरॉन हेटमेयर (10) को पवेलियन भेज दिया। विंडीज ने पहले पावरप्ले में तीन विकेट पर 31 रन बनाए।

    क्रुणाल ने पोलार्ड के रूप में लिया पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट
    दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रुणाल पंड्या ने कीरन पोलार्ड को पवेलियन भेजा। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट था। पोलार्ड 14 रन बनाकर मनीष को कैच थमा बैठे। क्रुणाल और पोलार्ड आईपीएल में एक साथ मुंबई इंडियंस में खेलते हैं। वहीं, डेरेन ब्रावो (5) रन बनाकर धवन को कैच दे बैठे। कुलदीप ने रोवमन पॉवेल (4) और कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट (4) को आउट किया।

    धोनी के बिना घरेलू मैदान पर भारत का पहला टी-20
    भारतीय टीम ने अब तक घरेलू मैदानों पर 34 टी-20 मैच खेले हैं। यह पहला मौका था जब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतिम एकादश में नहीं हैं। उनकी जगह कार्तिक ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। धोनी के साथ-साथ नियमित कप्तान विराट कोहली भी टीम में नहीं हैं।

    भारत: स्कोरबोर्ड
    बल्लेबाजरनगेंद4s6s
    रोहित शर्मा कै. रामदीन बो. थॉमस6610
    शिखर धवन बो. थॉमस3800
    लोकेश राहुल कै. ब्रावो बो. ब्रैथवेट162220
    ऋषभ पंत कै. ब्रावो बो. ब्रैथवेट1400
    मनीष पांडेय कै. एंड बो. पिएरे192420
    दिनेश कार्तिक नॉट आउट313431
    क्रुणाल पंड्या नॉट आउट21930

    रन: 110/5, ओवर: 17.5, एक्स्ट्रा: 13.
    विकेट पतन: 7/1, 16/2, 35/3, 45/4, 83/5.
    गेंदबाज: ओशाने थॉमस: 4-0-21-2, कीमो पॉल: 3.5-0-30-0, कार्लोस ब्रैथवेट: 4-1-11-2, खेरी पिएरे: 4-0-16-1, कीरन पोलार्ड: 1-0-12-0, फैबियन एलन: 1-0-11-0.

    वेस्टइंडीज: स्कोरबोर्ड
    बल्लेबाजरनगेंद4s6s
    शाई होप रन आउट (राहुल)141030
    दिनेश रामदीन कै. कार्तिक बो. उमेश2500
    शिमरॉन हेटमेयर कै. कार्तिक बो. बुमराह10720
    कीरन पोलार्ड कै. मनीष बो. क्रुणाल142601
    डेरेन ब्रावो कै. धवन बो. कुलदीप51000
    रोवमन पॉवेल कै. कार्तिक बो. कुलदीप41300
    कार्लोस ब्रैथवेट एलबीडबल्यू बो. कुलदीप41100
    फैबियन एलन कै. उमेश बो. खलील272040
    कीमो पॉल नॉट आउट151320
    खेरी पीएरे नॉट आउट9520

    रन: 109/8, ओवर: 20, एक्स्ट्रा: 5.
    विकेट पतन: 16/1, 22/2, 28/3, 47/4, 49/5, 56/6, 63/7, 87/8.
    गेंदबाजी: उमेश यादव: 4-0-36-1, खलील अहमद: 4-1-16-1, जसप्रीत बुमराह: 4-0-27-1, क्रुणाल पंड्या: 4-0-15-1, कुलदीप यादव: 4-0-13-3.

    पांच खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
    भारतीय टीम के लिए क्रुणाल पंड्या और खलील अहमद ने डेब्यू किया। खलील इस सितंबर में हुए एशिया कप के दौरान पहली बार भारतीय टीम के लिए खेले थे। वहीं, विंडीज के लिए ओशाने थॉमस, खेरी पिएरे और फैबियन एलन ने पहला टी-20 खेले।

    टीमें: 
    भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडेय, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव। 
    वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), रोवमन पॉवेल, डेरेन ब्रावो, शाई होप, शिमरॉन हेटमेयर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), कीरन पोलार्ड, कीमो पॉल, फैबियन एलन, खेरी पिएरे, ओशानो थॉमस।




Comments

Popular posts from this blog

आदेश / एक जनवरी के बाद पंजीकृत पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सेफ्टी डिवाइस लगाना अनिवार्य

पाकिस्तान / सिख लड़की से एम्बुलेंस में दुष्कर्म, ढूंढने निकले परिवार ने चीख सुनकर बचाया