कश्मीर / फेसबुक के जरिए युवाओं को आतंकवाद के लिए उकसाने के आरोप में महिला गिरफ्तार

  • बांदीपोरा की रहने वाली महिला पर काफी वक्त से थी सुरक्षा एजेंसियों की नजर
  • दो युवाओं को हथियार और दूसरे सामान मुहैया कराए
  • श्रीनगर.  जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने फेसबुक के जरिए युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को एक महिला को गिरफ्तार किया। सुरक्षा एजेंसियों ने काफी वक्त से महिला के फेसबुक अकाउंट पर नजर रखी थी।

    पुलिस के मुताबिक, महिला की पहचान शाजिया के तौर पर हुई। 30 साल की शाजिया दो बच्चों की मां है और बांदीपोरा की रहने वाली है। महिला फेसबुक से युवाओं को जिहाद के नाम पर हथियार उठाने के लिए उकसाती थी। यह इस तरह का पहला मामला है। 

    आतंकियों को सूचना भी दे रही थी महिला
    महिला ने पूछताछ में बताया कि उसने अभी तक दो युवाओं को हथियार और अन्य साम्रगी दी है। इनमें से एक गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने सुरक्षाबलों के अफसरों से वादा किया था कि वह आतंकियों के बारे में जानकारी देगी, लेकिन वह आतंकियों को सूचना देती थी। इससे पहले पुलिस ने श्रीनगर से 28 साल महिला आशिया जान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 ग्रेनेड बरामद किए थे।

Comments

Popular posts from this blog

आदेश / एक जनवरी के बाद पंजीकृत पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सेफ्टी डिवाइस लगाना अनिवार्य

पाकिस्तान / सिख लड़की से एम्बुलेंस में दुष्कर्म, ढूंढने निकले परिवार ने चीख सुनकर बचाया