ठग्स ऑफ हिंदाेस्तान / गिरगिट से इंस्पायर है आमिर का लुक, 6 घंटे लगते थे फातिमा को रेडी करने में

फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर रूशी-मनोशी नाथ ने दैनिक भास्कर को दिया एक्सक्लूसिव इंटरव्यू।

ओंकार कुलकर्णी, मुंबई. यशराज फिल्म्स की मूवी ठग्स आॅफ हिंदोस्तान में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख तक का एक अलग और अनूठा रूप दिखा है। फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर रुशी शर्मा और मनोशी नाथ ने इन सभी किरदारों के लुक्स के बारे में विस्तार से बताया। 

बहरुपिया बने हैं आमिर खान


  • 1.
    फिल्म में आमिर का किरदार एक डाकू का है। फिरंगी का व्यक्तित्व उन सभी हजार लोगाें से मिलकर बना है जिनसे वह मिलता है। रुशी ने बताया कि फिल्म में फिरंगी को अपने नाम से बहुत प्यार है, वह एक टोपी हमेशा पहनता है और विदेशी शराब अपने पास रखता है। यह शराब भी चुराई हुई है। 

    आमिर खान

    रूशी ने आगे कहा कि - चोरी की पहचान के अलावा फिल्म में आमिर का लुक और पर्सनैलिटी गिरगिट से इंस्पायर्ड है। आमिर फिल्म में जेड कलर का टेलकोट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जो गिरगिट का कलर होता है। यह फिरंगी की असलियत है, एक गिरगिट। जो वक्त और लोगों के मुताबिक बदलती रहती है। 
    फिरंगी की दोहरी पर्सनैलिटी उसके कपड़ों से सामने आती है, जैसे वह इंग्लिश जैकेट के साथ बरगंडी और धोती पहनता है। 
  • किसान योद्धा अमिताभ बच्चन


    • 1.
      खुदाबख्श के रूप में अमिताभ बच्चन एक ऐसे योद्धा बने हैं, जो अंग्रेजों के खिलाफ जंग छेड़ता है। वह खुद को किसान कहलाना ज्यादा पसंद करते हैं। डिजाइनर मनोशी नाथ बताती हैं- हमने चमड़े के कवच के माध्यम से चरित्र की सॉफ्टनेस और उग्रता को दिखाने की कोशिश की है। इस कवच में धातु और चमड़े का इस्तेमाल करके शोल्डर एक्सटेंशन बनाए बनाए गए हैं।

      अमिताभ बच्चन


      बिग बी फिल्म में बहुत से स्टंट करते दिखाई देंगे, इसलिए यह जरूरी था कि कॉस्ट्यूम हल्का और आरामदायक हो। इसलिए हमने रबर और चमड़े का इस्तेमाल किया। चमड़े और रबर के कॉम्बिनेशन से बना यह कॉस्ट्यूम मजबूत और हल्का होता है। डुप्लीकेट हथियार बिल्कुल ओरिजनल हथियारों की तरह ही दिखते हैं।
    • फातिमा को ड्रेसअप होने में लगते थे 6 घंटे


      • 1.
        डिजानइर मनोशी ने बताया कि फिल्म में फातिमा एक योद्धा बनी हैं। इसलिए उन्हें अपनी ड्रेस को स्किन की तरह पहनना पड़ता था। मनोशी ने कहा- हमने कवच को उनकी बॉडी पर लगभग सिल दिया था। फातिमा की बॉडी पर फैब्रिक्स की 4 से 5 लेयर होती थीं। जिसे उन्हें हर बार शूटिंग से पहले पहनना पड़ता था। 

        फातिमा सना शेख

        जाफिरा के ड्रेस की कटाई और सिलाई की जगह हम उनके कॉस्ट्यूम को ड्रेपिंग और गांठ लगाकर स्किन फिट करते थे। हर बार जाफिरा को ड्रेसअप करने के लिए 5 से 6 घंटे लगते थे। हालांकि फातिमा बहुत पेशेंस वाली हैं। 
      • मदहोश करने वाली कटरीना सुरैया


        • 1.
          फिल्म में कटरीना का किरदार बोल्ड सुरैया का है। सुरैया जान, जो इस दुनिया में अपनी खूबसूरती और अदाओें से किसी को भी दीवाना बना देती हैं। कोई उनको देखे तो मदहोश हो जाता है। फिरंगी और सुरैया लगभग एक जैसे ही हैं। 

          कटरीना कैफ

          रूशी ने बताया कि आमिर और कटरीना दोनों ही लोगों को बहकाकर अपना काम निकालने में माहिर हैं। इसलिए दाेनों में काफी समानताएं भी हैं। 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

आदेश / एक जनवरी के बाद पंजीकृत पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सेफ्टी डिवाइस लगाना अनिवार्य

पाकिस्तान / सिख लड़की से एम्बुलेंस में दुष्कर्म, ढूंढने निकले परिवार ने चीख सुनकर बचाया