एयरपोर्ट पर वाई एस आर कांग्रेस प्रमुख जगन पर चाकू से हमला कंधे पर चोट

विशाखापट्टनम की घटना उड़यन मंत्री ने दिए जांच  के  आदेश



आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम एयरपोर्ट के लाउंज  में गुरुवार को वाईएआर  कांग्रेस प्रमुख वाईस जगनमोहन पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया घटना में जगनमोहन घायल हो गए आधिकारिक सूत्रों से बताया कि जगन मोहन को कंधे पर चोट लगी है नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और राज्य के उपमुख्यमंत्री चिन्ना राजपा ने हमले की निंदा करते हुए जांच के आदेश दिए हैं वाईएसआर कांग्रेस ने दावा किया है कि एयरपोर्ट पर तेलुगू देशम पार्टी के नेता हर्षवर्धन का कैफेटेरिया है वह विशाखापट्टनम से अगला चुनाव लड़ना चाहते हैं घटना का कारण राजनीतिक हो सकता है राज्य के डीजे पीआरपी ठाकुर के मुताबिक हमलावर श्रीनिवास राव एयरपोर्ट के कैफेटेरिया में वेटर हैं |  घटना दोपहर 12.30 बजे  के करीबन हुई है श्रीनिवास पुलिस की हिरासत में है उससे पूछताछ की जा रही है हमले के लिए साधारण चाकू  का इस्तेमाल किया गया है एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जगन के पास श्रीनिवास सेल्फी लेने के लिए गया था इस बीच उसने चाकू निकालकर जगन पर हमला कर दिया

Comments

Popular posts from this blog

आदेश / एक जनवरी के बाद पंजीकृत पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सेफ्टी डिवाइस लगाना अनिवार्य

पाकिस्तान / सिख लड़की से एम्बुलेंस में दुष्कर्म, ढूंढने निकले परिवार ने चीख सुनकर बचाया