हवा से बनाते हैं पानी 12 साल की उम्र में ही बना दिया था जनरेटर
यंग इनवर्टर अवार्ड जीतने वाले फुंसुक वांगडू की कहानी
इन के बचपन के पहले दोस्त का नाम टोनी था टोनी कोई लड़का नहीं बल्कि एक स्क्रू ड्राइवर था महाराष्ट्र के अकोला में रहते थे उम्र थी 12 साल पढ़ाई करते तो अक्सर बिजली कट जाती परेशानी बढ़ी तो इतनी सी उम्र में साइकिल से जरनेटर बना दिया इससे 5 वाट का सीएफएल बल्ब जल जाता था यहीं से उनके मन में तरह-तरह के अविष्कार करने की ललक जागी यहां बात हो रही है हाल ही में वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से यंग इन्नोवेटर अवार्ड पाने वाले जावाद पटेल की हैदराबाद से ताल्लुक रखने वाले जवाद के रोचक एनीमेशन को देखते हुए लोग उन्हें बॉलीवुड फिल्म 3 इडियट का फुसुक वांगडू भी कहते हैं उन्हें हाल ही में भारत सरकार द्वारा नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन रिसर्च एंड इन्नोवेशन से सम्मानित किया गया है25 वर्षीया जव्वाद कहते हैं कि पहला जनरेटर बनाने में मुझे 4 महीने का वक्त लगा इस दौरान में पांच से छह बार भी फल भी हुआ लेकिन अब ऐसे कामों में खूब मजा आता है जवाब सूखाग्रस्त क्षेत्र में पानी की समस्या खत्म करने के लिए हवा की आन्दरता से पानी बनाने वाली मशीन जी बना चुके हैं इसमें उन्हें डेट वर्ष की कड़ी मेहनत करनी पड़ी करीब ₹60000 में बनी यह मशीन 1 घंटे में 2 लीटर पानी बना लेती है इसका उन्होंने पेटेंट भी करवा लिया है |
इन के बचपन के पहले दोस्त का नाम टोनी था टोनी कोई लड़का नहीं बल्कि एक स्क्रू ड्राइवर था महाराष्ट्र के अकोला में रहते थे उम्र थी 12 साल पढ़ाई करते तो अक्सर बिजली कट जाती परेशानी बढ़ी तो इतनी सी उम्र में साइकिल से जरनेटर बना दिया इससे 5 वाट का सीएफएल बल्ब जल जाता था यहीं से उनके मन में तरह-तरह के अविष्कार करने की ललक जागी यहां बात हो रही है हाल ही में वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से यंग इन्नोवेटर अवार्ड पाने वाले जावाद पटेल की हैदराबाद से ताल्लुक रखने वाले जवाद के रोचक एनीमेशन को देखते हुए लोग उन्हें बॉलीवुड फिल्म 3 इडियट का फुसुक वांगडू भी कहते हैं उन्हें हाल ही में भारत सरकार द्वारा नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन रिसर्च एंड इन्नोवेशन से सम्मानित किया गया है25 वर्षीया जव्वाद कहते हैं कि पहला जनरेटर बनाने में मुझे 4 महीने का वक्त लगा इस दौरान में पांच से छह बार भी फल भी हुआ लेकिन अब ऐसे कामों में खूब मजा आता है जवाब सूखाग्रस्त क्षेत्र में पानी की समस्या खत्म करने के लिए हवा की आन्दरता से पानी बनाने वाली मशीन जी बना चुके हैं इसमें उन्हें डेट वर्ष की कड़ी मेहनत करनी पड़ी करीब ₹60000 में बनी यह मशीन 1 घंटे में 2 लीटर पानी बना लेती है इसका उन्होंने पेटेंट भी करवा लिया है |
jaise ki water pollute ho raha hai yeh ek accha solution hai
ReplyDeleteYes bro you are right.
ReplyDelete